You are here
Home > राजनीति > लालू यादव को AIIMS से मिली छुट्टी, रांची मेडिकल कॉलेज जाएंगे लालू

लालू यादव को AIIMS से मिली छुट्टी, रांची मेडिकल कॉलेज जाएंगे लालू

लालू यादव से मिलने एम्स पहुंचे राहुल गांधी

Share This:

बिहार की सत्ता में लंबे समय से काबिज रहे चारे घोटाले में फंसे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आजकल बीमार चल रहे हैं, उन्हे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां आरजेडी के बड़े बड़े मंत्री उनसे मिलने आ रहे है, लालू से मिलने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मिलने पहुंचे, और उनसे उनकी तबियत के बारे में पूछा। राजनीतिक दृष्टीकोण से देखा जाए तो राहुल गांधी और लालू की ये मुलाकात काफी अहम साबित हो सकती है।

कांग्रेस और आरजेडी एक दूसरे के साथ मिलकर बिहार की सत्ता में रहे हैं और 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहा है कि एक बार फिर बिहार की राजनीतिक गलियों में कांग्रेस और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ेंगे ।

आपको बता दें, आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं, लेकिन तबियत बिगड़ने की वजह से पिछले महीने लालू को बिरसा थाने से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, लालू किडनी और हृदय रोग से पीड़ित हैं, जिसका इलाज यहां चल रहा था । लेकिन सोमवार को राहुल गांधी से मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव को दिल्ली से रांची शिफ्ट किया जा रहा है, लालू को एम्स से छुट्टी मिल गई है, पर लालू एम्स से जाना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होने प्रशासन को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होने कहा कि अभी में पूरी तरह से ठीक नही हूँ, मुझे अभी डिस्चार्ज ना किया जाए, ये मेरे खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है, अगर मुझे कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा । लालू ने खत में लिखा कि एम्स में जो सुविधाएं हैं, वो सुविधाएं रांची मेडिकल कॉलेज में नही है ।


इस मामले में RJD के सांसद का कहना है कि लालू यादव को एम्स से डिस्चार्ज करके रांची मेडिकल कॉलेज भेजना एक सोची समझी चाल है, ये किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है, इससे लालू जी की जान को भी खतरा हो सकता है, लालू जी ने एम्स के डॉयरेक्टर को खत लिखा था, जिसका अभी तक कोई जवाब नही आया है  ।

Leave a Reply

Top