2013 में यौन उत्पीड़न में फंसे आसाराम को जोधपुर की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारवास की सजा सुनाई है, जिसके बाद से आसाराम की जिंदगी अब जेल की चार दिवारी में ही कटने वाली है, जबकि आसाराम का बेटा नारायण साईं भी तकरीबन 4 सालों से सूरत की जेल में बंद हैं ।
लेकिन जेल की सलाखों के पीछे जाने वाले आसाराम का अरबों का साम्राज्य अभी भी कायम है, आसाराम के दुनियाभरमें कम से कम 400 से ज्यादा आश्रम, 40 स्कूल और अरबों का साम्राज्य फैला हुआ हैं, जिन्हे अब आसाराम की बेटी भारती संभाल रही है ।
आसाराम की गिरफ्तारी के बाद से भारती अपने पिता के सबसे भरोसेमंद साथी के साथ मिलकर आसाराम ट्रस्ट का संचालन कर रही है, इस ट्रस्ट का हेडक्वार्टर अहमदाबाद में है, यहीं पर आसाराम का पहला आश्रम स्थापित हुआ था, ट्रस्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि देश के करीब सभी राज्यों में फैसे आश्रम को भारती ही संभाल रही हैं, इसलिए वो हमेशा इधर से उधर यात्रा करती रहती है ।
आपको बता दें सुरत रेप केस में भारती का भी नाम आया था, सूरत की रेप केस पीड़िता दोनों बहनों ने आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर आरोप लगाने के साथ ही आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती पर भी गंभीर आरोप लगाए थे ।
पीड़िता ने कहा था कि लक्ष्मी और भारती ही नायारण साई और आसाराम के पास तक लड़कियों को तैयार करके भेजने का काम किया करती थी, वो लड़कियों को ये समझाती थी आसाराम ही तुम्हारा कल्याण कर सकता है । सूरत रेप केस में जहां नारायण साई और आसाराम को सलाखों के पीछे भेज दिया, वहीं उसकी पत्नी और बेटी को जमानत पर रिहा कर दिया गया ।