नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में आसाराम को मिली उम्रकैद की सजा के बाद नेताओं ने अपनी राजनीति करनी शुरू कर दी हैं | इसी क्रम में, यूपी के गोरखपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने आसाराम को कोर्ट से मिली उम्र कैद की सजा पर कहा कि कानून अपना काम करता है, और कानून की नजर में कोई बड़ा-छोटा नहीं होता और इस फैसले से पता चलता हैं कि कानून के पास वो सबूत थे जिससे यह साबित हो गया कि बच्ची के साथ रेप हुआ और उसके परिवार को परेशान किया गया | इसके साथ ही राज बब्बर ने कहा कि जिस तरह से पीड़ित परिवार को अपनी पावर दिखाकर डराया धमकाया गया, उन्हें ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए थीं ,वो इसी सजा के हक़दार थे |वहीँ, उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कार्यवाही को लेकर राजबबर ने कहा, कि मुख्यमंत्री जी आरोपी विधायक को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे है, अब कानून उस पर क्या फैसला करता हैं, यह आगे पता चलेगा |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेमचंद्र चौहान