You are here
Home > breaking news > चेन्नई के शेरों ने दी विराट सेना को मात

चेन्नई के शेरों ने दी विराट सेना को मात

Share This:

आईपीएल सीजन-11 का 24वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई के शेरों ने विराट की सेना को 5 विकेट से मात दे दी। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीता और बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। विराट सेना ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 205 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 19.4 ओवर में ही जीत दर्ज की। धोनी ने अपन ही अंदाज में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर चेन्नई को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया।

चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 82 रन अंबाती रायडू ने अपने बल्ले से उगले। रायडू ने 3 चौके और 8 छक्के भी जड़े। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम को हार के मुंह से जीत निकाल कर दी। माही ने 34 गेंदों में 70 रन जड़े। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 1 चौका भी जड़ा। वहीं आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 68 रन एबी डिविलियर्स ने बनाए। डिविलियर्स ने अपने बल्ले से 8 छक्के और 2 चौके भी जड़े। डिविलियर्स और क्विंटन के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई, जिसके चलते आरसीबी ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 206 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, लेकिन चेन्नई के शेरों खासकर धोनी ने आरसीबी की जीत की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया और इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), अब्राहम डिविलियर्स, कोरी एंडरसन, मंदीप सिंह, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर),  सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, शेन वाटसन, हरभजन सिंह, दीपक चहर, सैम बिलिंग्स, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

Leave a Reply

Top