यूपी सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित कर किसानों से गेहूं खरीद शुरू की थी और गेहूं खरीद के लिए केंद्र भी बनाए थे जिससे किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके। लेकिन बुंदेलखंड के जालौन में किसानों को खरीद केन्द्रों पर लगातार ठगा जा रहा है जिससे परेशान होकर आज दर्जनों किसानों ने खरीद केंद्र पर जानकार हंगामा किया साथ ही खरीद केन्द्र प्रभारी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। प्रदेश की योगी सरकार किसानों के लिए हितकारी योजनाए को लागू कर किसानो को हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही हो। लेकिन उनके ही अधिकारियो और कर्मचारियों की मिली भगत से जालौन जिले का किसान परेशान है। जैसे- तैसे किसान अपनी फसल को सूखा, ओलावृष्टि से बचाकर गेहूं खरीद केंद्र पर लाता है, लेकिन क्रय केंद्र पर प्रभारी की मनमानी और भ्रष्टाचार के कारण परेशान होना पड रहा है। इसी से परेशान होकर बुधवार को जालौन के कोंच स्थित RFC गेहूं खरीद केंद्र पर किसानों ने जमकर हंगामा किया और केंद्र प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र प्रभारी किसान अपने गेहूं को तुलवाता है तो उसे सुबिधा शुल्क, सरकारी रेट 10 रुपये की जगह 30 से 100 रुपये तक लेते है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति