You are here
Home > राज्य > बीजेपी के हाईटेक कार्यालय का भूमिपूजन, गुरुग्राम से रखेंगे पूरे प्रदेश पर नजर

बीजेपी के हाईटेक कार्यालय का भूमिपूजन, गुरुग्राम से रखेंगे पूरे प्रदेश पर नजर

बीजेपी के हाईटेक कार्यालय का भूमिपूजन, गुरुग्राम से रखेंगे पूरे प्रदेश पर नजर

Share This:

गुरुग्राम के  सेक्टर-41 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी कार्यालय का भूमिपूजन किया,  इस कार्यालय को वर्ष 2019 में होने वाले चुनाव के लिए खास बनाया जा रहा है, इससे पूरे प्रदेश की पार्टी की गतिविधियों को देखा जाएगी, यहां पार्टी का हाईटेक कार्यालय बनना है, जहां कई आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी, कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को पूरे मनोबल से काम करने की नसीहत भी दी गई है।

प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन है, इस संगठन की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं, ऐसे में कार्यकर्ताओं को पार्टी की गतिविधियों के संचालन के लिए एक बेहतर स्थान मिले इसके लिए पार्टी द्वारा प्रत्येक जिला में जिलास्तरीय कार्यालय स्थापित किए जा रहे हैं, इन कार्यालयों को सभी संचार सुविधाओं से लैस कर हाईटेक कार्यालय के तौर पर स्थापित किया जाएगा, भाजपा कार्यालय के जिस जमीन का चुनाव किया गया है, वह यूनिटेक आइवरी टॉवर के पीछे सेक्टर-41 में है।

उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है, और इसी अनुशासन की बदौलत प्रत्येक कार्यकर्ता भी एक अनुशासित सिपाही की तरह कार्य करता है, आज पूरे देश में 21 राज्यों में भाजपा की सरकार बन चुकी हैं, जल्द ही कर्नाटक चुनाव में भी भाजपा की सरकार बनेगी । उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद पार्टी ने पिछले चार सालों में सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किया है,  इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कहा कि, भाजपा का यह प्रदेश कार्यालय सभी कार्यकर्ताओं को एक बेहतरीन सौगात है । उन्होंने कहा कि हमें यहां से विकास की नीतियों को बेहतर ढंग से आम जनता के बीच पहुंचाना होगा, जिला में विकास को लेकर किए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी विकास कार्य पिछले चार सालों में हुए हैं, उतने इससे पहले कभी भी नहीं हुए । यह सौभगय है कि यह कार्यालय गुरुग्राम विधानसभा में निर्मित हो रह है ।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने सभी को पार्टी कार्यालय के लिए बधाई दी और कहा कि, यह कार्यालय पार्टी की नीतियों को जन—जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेगा । इस कार्यालय का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि 2019 में आने वाले चुनाव का संचार यही से हो सके, इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय सचिव बहन डॉ सुधा यादव, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक, प्रदेश सचिव और चेयरमैन गार्गी ककड़, सह—प्रवक्ता सत्यप्रकाश जयरावत, जिलाध्यक्ष भूपेंदर सिंह चहान, भवन समिति अध्यक्ष व चेयरमैन जी एल. शर्मा, जिला महामंत्री  मनोज शर्मा, अनिल गंडास, मेयर मधु आज़ाद व भाजपा निगम पार्षद भी मजूद थे ।

हिन्द टीवी न्यूज के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

 

 

Leave a Reply

Top