You are here
Home > राजनीति > दलित वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस की रणनीति, राहुल ने निकाला ‘संविधान बचाओं अभियान’

दलित वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस की रणनीति, राहुल ने निकाला ‘संविधान बचाओं अभियान’

Share This:

एक तरफ जहां महाभियोग पर सियासी संग्राम हो रहा है और चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग को उपराष्ट्रपति के खारिज करने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। तो वहीं संविधान का मजाक उड़ाने वाले आज से ‘संविधान बचाओं अभियान’ की शुरुआत कर रहे हैं। जी हां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक साल तक संविधान बचाओं अभियान चलाने जा रहें हैं इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से किया गया है इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद , मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कई अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे पार्टी की योजना है कि इस अभियान को देश भर में चलाने की है। यह अभियान अगले साल बाबा साहेब के जन्म दिन 14 अप्रैल तक चलाने की है। कांग्रेस इस अभियान के जरिये दलित समाज को लुभाने की योजना बना रही है। वहीं कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख विपिन राउत ने एक बयान में दावा किया है कि बीजेपी जब से केंद्र की सत्ता में आई है किसी न किसी तरीके से देश के संविधान पर हमले होते रहे हैं उन्हो ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस अनुसूचित जातियों और जनजातियों समेत समाज के कमजोर लोगों को मिली सामाजिक सुरक्षा को भंग करना चाहती है ऐसे में जब से बीजेपी की सरकार आई है संविधान पर हमले होते रहें हैं। इस लिए पार्टी ने फैसला किया है पार्टी संविधान बचाओं अभियान चलाएगी । वहीं कांग्रेस दलितों में अपनी पैठ बनाने की जुगत में लगी राहुल के इस अभियान को भी काफी अहमा माना जा रहा है । राहुल गांधी ने इस इस अभियान की शुरुआत करते हुुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है उन्होने कहा कि मोदी के दिल में दलितों के लिए जगह नहीं हैं वो दलितों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं राहुल गांधी अपने इस संविधान बचाओं अभियान से बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहें हैं। तो क्या दलित सिर्फ सियासात की धुरी पर घुमने का जरिया ही बन कर रह जाएगा जिसे सभी दल अपने अपने अंदाज में लुभाने की कोशिश करता रहा है और जमीनी स्तर पर दलित की हालत बद से बदत्तर होती चली जा रही है ।

हिन्द न्यूज के लिए अभय प्रताप की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top