कांग्रेस की अगुवाई में जिस तरह विपक्ष एक जुट होकर चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव राष्ट्रपति को सौंपा था उसे उपराष्ट्रपति ने खारिज कर दिया। आपको बता दें कि कांग्रेस की अगुवाई में 7 विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति को महाभियोग का प्रस्साव सौंपा था लेकिन कानूनी सलाह के बाद वेंकैया नायडू ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी गलत बताया था जिसके बाद कांग्रेस में भी आम महमति नहीं बनी थी और पार्टी के अंदर मतभेद पैदा होने की खबर आ रही थी वहीं बीजेपी ने भी इसपर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था इस फैसले के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि महाभियोग के प्रस्ताव को उपराष्ट्रपति को सौंपने के बाद सभी की नजर वैंकैया नायडू पर टिकी थी उपराष्ट्रपति ने इसको लेकर अटॉर्नी जनरल के.के वेणुगोपाल सहित संविधानविदों और कानूनी विशेषज्ञों के साथ विचार-विर्मश करने के बाद ये फैसला लिया है । वहीं कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति द्वारा महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस ठुकराने के बाद वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का संकेत दिया है ।