वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर 13 अप्रैल को रीलिज हुई, जिसने कुछ खास कमाल करके नही दिखाया, वैसे इसकी शुरुवात तो काफी अच्छी रही, और अपनी लागत वसूल कर की है, लेकिन वीकेंड के बाद ये ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है, अक्टूबर को शूजीत सरकार ने निर्देशित किया है । लेकिन इसी के साथ अक्टूबर के निर्माताओं पर स्टोरी आइडिया चुराने का आरोप लगा है, अमेरिका बेस्ड फिल्ममेकर और एडिटर हेमल त्रिवेदी ने फेसबुक पर दावा किया है कि ‘अक्टूबर’ मराठी फिल्म ‘आरती द अननोन लव स्टोरी’ का नकल है, हेमल का कहना है कि ये डारेक्टर सरिका मेने के भाई की असल जिंदगी पर आधारित है ।
इसके बाद अक्टूबर के निर्देशक सुजीत सरकार ने एक इंटरव्यू में इन आरोपों का जवाब दिया, सुजीत ने बताया कि फिल्म के लीड कैरेक्टर डैन की कहानी उनकी खुद की जिंदगी पर आधारित है, उन्होंने कहा 2004 में मेरी मां साढ़े तीन महीने तक कोमा में रही थीं, वो दिल्ली में एडमिट थीं, जिन डॉक्टर्स ने मेरी मां का इलाज किया था, उन्हीं ने मुझे फिल्म के दौरान मदद की । मुझे नहीं पता कि मैं डैन की तरह था या नहीं, लेकिन वो सब तीजें दिखाईं, जिससे एक पेशेंट का परिवार जूझता है ।