You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > गुड़गाँवः अंत्योदय भवन में मिलेंगे 180 सरकारी योजनाओं के लाभ

गुड़गाँवः अंत्योदय भवन में मिलेंगे 180 सरकारी योजनाओं के लाभ

गुड़गाँवः अंत्योदय भवन में मिलेंगे 180 सरकारी योजनाओं के लाभ

Share This:

यदि आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, परंतु आप को यह नहीं पता कि आप किस स्कीम के तहत लाभ ले सकते हैं, तो आप सीधे अंतोदय भवन में चले आइए। जी हां यहां पर 180 से भी ज्यादा स्कीमों के फार्म भरे जा सकते हैं। भविष्य में इन स्कीमों की संख्या350 से भी अधिक किए जाने की योजना है। आपको बतादें कि वन मंत्री राव नरबीर ने की अंत्योदय भवन की शुरुआत। इस अंत्योदय भवन का उद्घाटन हरियाणा के लोक निर्माण तथा वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया था। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह का कहना है कि इस अंतोदय भवन में आने वाले हर व्यक्ति को बताया जाएगा कि वह केंद्र व राज्य सरकार की किस योजना के लिए पात्र है। व्यक्ति को उसकी पात्रता बताने के साथ वहीं पर उस व्यक्ति से योजना के तहत फार्म भी भरवाया जाएगा, और वहीं ऑनलाइन फार्म जमा भी करवाया जाएगा। कहने का मतलब यह है कि इस अंत्योदय भवन में आने वाले व्यक्ति को सरकार की विभिन्न विभागों के माध्यम से लागू की जा रही अनेक योजनाओं का लाभ एक छत के नीचे ही मिलेगा, 180 स्कीमों के भरे जाएंगे फार्म उपायुक्त ने बताया कि गुरुग्राम के अंत्योदय भवन में लोगों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क लगाया गया है, तथा आठ काउंटर बनाए गए हैं। अंतोदय भवन में आते ही व्यक्ति को हेल्प डेस्क पर टोकन दिया जाएगा। अंतोदय भवन में प्रत्येक काउंटर पर सभी स्कीमों के फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध है, और आवेदक को किसी अलग स्कीम के लिए दूसरे काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। तथा उपायुक्त ने यह भी बताया कि अंतोदयभवन में वर्तमान में 180 से भी ज्यादा स्कीमों के फार्म भरे जा सकते हैं। भविष्य में इन स्कीमों की संख्या 350 से भी अधिक किए जाने की योजना है। वृद्धावस्था पेंशन, कन्यादान योजनां, दुर्घटना बीमा योजना, छात्रवृत्ति योजना, अथवा अन्य किसी योजना का फार्म भरना हो तो वह सीधे अंतोदय भवन में आकर वहां चलाए जा रहे अंतोदय केंद्र में फार्म भर सकता है, उसके लिए अब जिला समाज कल्याण अधिकारी या एसडीएम ऑफिस, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय या अन्य किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुड़गाँव से अभिषेक 

 

 

 

Leave a Reply

Top