शिया धर्मगुरु व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के उपाध्यक्ष मौलाना डा. कल्बे सादिक को बीमारी के चलते साइबर सिटी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनका हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे,जहां धर्म गुरु को पेट की शिकायत बताई गई हैं, हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, धर्म गुरु मौलाना डा. कल्बे सादिक को पेट में तकलीफ के चलते 15 अप्रेल को मेदांता अस्पताल लाया गया था, मौलाना का हाल चाल जानने के लिए गुरुवार को भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह दोपहर करीब 12:00 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे और करीब आधा घंटा रूके, और उसके बाद वह अस्पताल से करीब 12:35 पर दिल्ली के लिए रवाना हो गए, आपको बता दें कि मौलाना कल्बे सादिक को 15 अप्रैल को पेट में दर्द हुआ था, और दर्द होने की वजह से उन्हें लखनऊ के एरा मेडिकल कालेज में भर्तीकराया गया था, और वहां पर उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर एयर एंबुलेंस से साइबर सिटी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लाया गया था, जहां अस्पताल प्रबंधन केबुलेटेन के मुताबिक शिया धर्म गुरु सादिक ही हालत अभी स्थिर है। डाक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। अस्पताल प्रबंधन केअनुसार मौलाना सदिक जी फिलहाल आईसीयू में हैं अगले 24 घंटों में सुधार की उम्मीद है, बुधवार को धर्म गुरु के पेट का ऑप्रेरशन किया गया था, धर्मगुरु मौलाना सादिक की आंतों में संक्रमण की शिकायत सामने आई है, हालांकि उनके परिजनों ने यह खुलासा नहीं किया है कि उनको क्या बीमारी है, शिया धर्मगुरु बाबरी मस्जिद मामले में कुछ दिनों पहले विवादों में घिर चुके हैं। उन्होंनें इस प्रकरण पर अपनी राय व्यक्त की थी, कि यहां मस्जिद की जगह मंदिर बनना चाहिए। हालांकि इस बात पर अन्य मुस्लिम नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई थी। साथ ही यह भी कहा था कि शिया धर्मगुरु का बाबरी मस्जिद मामले से कोई लेना देना नहीं है। न तो वो केस में पार्टी हैं और न ही उनसे किसी मुस्लिम समुदाय ने कोई राय ली है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुड़गाँव से अभिषेक