You are here
Home > विदेश समाचार > कठुआ रेप पर लंदन में बोले प्रधानमंत्री

कठुआ रेप पर लंदन में बोले प्रधानमंत्री

कठुआ रेप पर लंदन में बोले प्रधानमंत्री

Share This:

कठुआ गैंगरेप को लेकर जहाँ देश उबल रहा हैं |लोग सड़कों पर आकर आसिफा के लिए इन्साफ मांग रहे हैं, कैंडल मार्च निकलते हैं, और देश के कोने कोने में धरना दे रहे हैं | जहाँ एक और विपक्षी इस मुद्दें पर राजनीति कर रहे हैं वहीँ, पीएम नरेन्द्र मोदी ने लंदन में रेप की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले पर आरोप प्रत्यारोप नहीं होना चाहिए | आपकों बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी राष्ट्रमंडल शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए यूरोप के दौरे पर हैं| वहीँ,लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में भारत की बात सबके साथ कार्यक्रम में जब पीएम नरेंद्र मोदी से कठुआ गैंगरेप पर सवाल किया गया तो उन्होंने कठुआ रेप पीडिता का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे आरोप प्रत्यारोप नहीं होना चाहिए | एक बेटी के साथ हुए अत्याचार को कैसे सहन किया जा सकता हैं | मैंने लाल किले से कहा था कि बेटियों से सवाल करने की जगह बेटों से सवाल क्यों नहीं करते क्योंकि बेटी के साथ ये अपराध करने वाला एक बेटा होता हैं | वहीँ, यूरोप में कठुआ गैंग रेप को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी का विरोध भी किया गया और कुछ छात्र  संगठनों ने उन्हें पत्र लिखकर भी पुछा था कि ऐसे जघन्य आपराध के लिए वो कब कार्रवाही करेंगे |

Leave a Reply

Top