You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अवैध मोबाईल लिंग परीक्षण केंद्र का भंडाफोड़

अवैध मोबाईल लिंग परीक्षण केंद्र का भंडाफोड़

अवैध मोबाईल लिंग परीक्षण केंद्र का भंडाफोड़

Share This:

देश व प्रदेश सरकार बेटियों को बचाने के लिए अनेकों कार्यक्रम व योजनाएं चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं सभ्य समाज में अभी भी कुछ लोग हैं जो चंद रुपयों के खातिर लिंग परीक्षण की जाँच कर लोगों को गलत राह पर धकेल रहे हैं। मुज़फ्फरनगर में भी हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक गाँव मे चल रहे अवैध मोबाईल लिंग परीक्षण केन्द्र का भंडाफोड़ कर 2 युवकों व एक महिला सहित लिंग जाँच करने की मशीन को जब्त कर लिया है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी आरोपियों व लिंग परीक्षण जांच की सभी मशीने अपनी साथ लेकर हरियाणा रवाना हो गए हैं। दरअसल पिछले कई महीनों से हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम को मुज़फ्फरनगर के गांवों में मोबाईल लिंग परीक्षण केंद्र के चलने की सूचना मिल रही थी, जहां धड़ल्ले से लिंग परीक्षण का काम चल रहा था। मंगलवार को हरियाणा से आई एक टीम ने चरथावल कस्बे के गांव अकबरपुर में अपना जाल बिछा दिया, जिस जाल में इन दरिंदो सुभाष व शाहआलम को फसाने का काम चल रहा था। हरियाणा से आई टीम ने एक युवती को इन लोगों के पास भेजकर  छापेमारी कर दी, जिस दौरान छापेमारी हुई उस समय एक महिला और अंदर मिली जिसका लिंग परीक्षण चल रहा था। डॉक्टरों की टीम ने छापेमारी के दौरान एक महिला व सुभाष नाम के एजेंट व झोलाछाप डॉक्टर शाहआलम को गिरफ्तार कर लिया है, और इनके पास से लिंग परीक्षण करने की मशीन भी  बरामद कर ली है।

आपको बता दें कि सुभाष नाम का यह व्यक्ति ग्राहकों को खोजकर लाता था, और मोटी रकम ऐंठ कर लोगों के लिंग परीक्षण करवाया करता था, वहीं एक जांच के 30 हजार रुपये लिया करते थे। हरियाणा से आई पीएनडीटी की टीम के नॉडल अधिकारी ने बताया कि कई महीनों से इस तरह की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसको लेकर मंगलवार को छापेमारी की गई, जिसमें हमें 2 युवक व 1 युवती मिली है, व लिंग परीक्षण करने की मशीन 30 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए मुजफ्फरनगर से विशाल प्रजापती

Leave a Reply

Top