जेल में बंद नाबालिग से दुराचार के आरोपी आसाराम पर फैसला अब जोधपुर केंद्रीय कारागार में ही सुनाया जाएगा । राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस की याचिका पर ये फैसला सुनाया है राजस्थान पुलिस ने याचिका में कहा था कि आसाराम को लेकर आने वाले फैसले के दिन देशभर से आसाराम के हजारों समर्थक जोधपुर पहुंचेंगे इससे यहां कि स्थिति बिगड़ सकती है पुलिस ने आसाराम के समर्थकों के उग्र होने की आशंका जताई है जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस की याचिका को मंजूरी देते हुए जेल में ही फैसला सुनाने का आदेश दिया । फैसले के दिन आसाराम को जोधपुर की विशेष एससी-एसटी कोर्ट में तलब करने के बजाय जेल में ही आदेश सुनाने के लिए महाधिवक्ता एसके व्यास ने याचिका लगाई थी । जिसपर कोर्ट ने ये कहते हुए मंजूर कर लिया कि आसाराम के समर्थको ने कई बार सुनवाई के दौरान तनाव फैलाया है जिसे काबू करने के लिए पुलिस को कई बार लाठीचार्ज तक करना पड़ा । आपको बतादें कि नाबालिक से दुराचार के मामले में आसाराम जोधपुर की जेल में बंद हैं जहां जोधपुर की एससी एसटी विशेष अदालत ने सुनवाई पूरी कर ली है और 25 अप्रैल को फैसला सुनाने के लिए कोर्ट ने तारीख तय कर रखी है ।