दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका लगा है। उपराज्यपाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शिक्षा सलाहकार आतिशी मर्लेना समेत 9 सलाहकारों को हटाने का आदेश दिया है आतिशी मर्लेना शिक्षा विभाग में सलाहकार थी उनके अलावा मनीष सिसोदिया के मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश को भी हटा दिया गया है उपराज्यपाल ने अपने आदेश में कहा है कि यह पद दिल्ली सरकार में नहीं थे इसलिए यह फैसला लिया गया है । यानि एक बार फिर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है । वहीं दिल्ली सरकार का दावा है कि इन सभी सलाहकारों की नियुक्ति की मंजूरी उपराज्यपाल ने ही दी थी जिस पर एलजी का कहना है क बिना गृहमंत्रालय की मंजूरी के ये सलाहकार नियुक्त किए गए थे उन्होने कहा कि ये कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की सलाह पर की गई है । जिन सलाहकारों को हटाए गए है उनके नाम है अतिशी मर्लेना, राघव चड्ढा, अरुणोदय प्रकाश, अमरदीप तिवारी, राम कुमार झा , प्रशांत सक्सेना, समीर मलहोत्रा, दिनकर अदीब और रजत तिवारी शामिल है । ऐसे में केजरीवाल सरकार की मुश्किले बढ़ना भी लाजमी है ।