अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के सिहोर बम्बा के निकट पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में अब तक कई वारदातों को अंजाम देने वाला 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश मुन्ना को गोली लग गई और दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे | पुलिस अब फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं| दरअसल,अलीगढ़ पुलिस को जानकारी मिली कि तीन बदमाश सफ़ेद अपाचे बाइक पर सवार होकर अकराबाद से पनैठी की तरफ जा रहे हैं| पुलिस ने मिली सूचना पर काम करते हुए घेराबंदी शुरू कर दी तो पुलिस की बदमाशों से सिहोर बम्बा के निकट जंगलों में मुठभेड़ हो गई| बदमशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी | पुलिस की जवाबी फायरिंग में जंगलों के बीच एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर गया| जबकि उसके दो अन्य साथी अँधेरे का फायदा उठाते हुए फायरिंग करके फरार होने में सफल हो गए वहीँ, एसएसपी ने बताया कि बीते दिनों थाना गंगीरी क्षेत्र में बस में पंजाब के स्वर्णकार से लूट हुई थी| जिसमें पुलिस ने एक गैंग का खुलासा किया था | जिसका मुख्य अभियुक्त मुन्ना उस वक्त भागने में सफल रहा था| पुलिस उसी समय से इसके पीछे लगी हुई थी |पुलिस ने इस बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था | बीती रात बदमाश की लोकेशन थाना अकराबाद में मिली, जहाँ वो किसी लूट के सन्दर्भ में जा रहे थे | तभी पुलिस ने सफ़ेद रंग की अपाचे पर सवार तीन लोगों को पकड़ा, जिनमें आरोपी मुन्ना भी था | जिसपर, अब तक दर्ज 12मुकदमें का पता चल चुका हैं, लेकिन अभी और भी मुकदमें होने की बात प्रकाश में आ रही हैं | मुठभेड़ के दौरान गोली बदमाश के पैर में लग गई और बाकी दो साथी फरार हो गए |मौके पर भारी पुलिस बल, ग्रामीणों के साथ कॉम्बिंग में लगी हुई हैं ताकि फरार हुए दोनों साथी भी गिरफ्तार हो जायें| बताया जा जा रहा हैं कि बदमाश के साथियों के पास अच्छी किस्म के असलाह हो सकते हैं, क्योंकि मौके से बिना चले हुए 315 और 32 बोर के कारतूस व तमंचा बरामद हुए हैं।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए अलीगढ से अजय कुमार