You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > दिल्लीः लूटपाटऔर छीनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दा फाश

दिल्लीः लूटपाटऔर छीनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दा फाश

दिल्लीः लूटपाटऔर छीनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दा फाश

Share This:

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने 6 शातिर  लुटेरे को गिरफ्तार किया है जिनसे अवैध हथियार ,नगदी ,  मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि यह सभी एक गैंग बनाकर लूटपाट और छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे, और घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर जाते थे, जिससे पुलिस को इन्हें पकड़ने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ये सभी शातिर अपराधी  एनसीआर क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं जिस में मोबाइल स्नेचिंग, चैन स्नेचिंग ,लूटपाट और वाहन चोरी की घटनाएं शामिल है।  पुलिस का कहना है कि इनका आपराधि इतिहास का पता लगाया जा रहा है और बाकी साथियों की तलाश भी की जा रही है । इसमें से एक 12वीं क्लास का छात्र है जो दिल्ली के एक नामी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है, कि ये लोग अपनी मौज मस्ती के लिए लूटपाटऔर छीनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे ।  पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने इन सभी अपराधियों को कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए दिल्ली से अशोक गुप्ता

 

 

Leave a Reply

Top