You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > नोएड़ाः प्रेरणा जनसंचार शोध संस्थान के दस दिवसीय मौके पर पत्रकारिता पर सामाजिक द्रष्टिकोंण

नोएड़ाः प्रेरणा जनसंचार शोध संस्थान के दस दिवसीय मौके पर पत्रकारिता पर सामाजिक द्रष्टिकोंण

नोयड़ाः प्रेरणा जनसंचार शोध संस्थान के दस दिवसीय मौके पर पत्रकारिता पर सामाजिक द्रष्टिकोंण

Share This:

नोएडाः पत्रकारिता केवल प्रशिक्षण नहीं बल्कि समग्र जीवन दृष्टि है। यह समाज में नैतिकता, एकता और सामाजिकता को बढ़ाए तभी इसकी सार्थकता है। यह राष्ट्रीयता के बिना अधूरी है। ये विचार रविवार को सेक्टर-62 स्थित प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान व प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘संचार एवं मीडिया कौशल’ विषयक दस दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह (कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद) ने व्यक्त किए। प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि पत्रकार अपना दीपक खुद बने। आपको समाज की समस्याओं को रेखांकिता करना है। पत्रकारिता मात्र जीविकोपार्जन हेतु नहीं, अपितु नैतिक और सामजिक दायित्व है। आपको समाज एवं राष्ट्रोत्थान के लिए संकल्पित व प्रयत्नशील बने रहना है। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि आपने इस कार्यशाला के सत्रों में भाग लेकर न केवल अपने व्यक्तित्व एवं साधना को प्रखर बनाया हैं, अपितु राष्ट्रीयता का बोध प्राप्त किया है। यह बोध ही आपको विषमताओं से लड़ने के लिए सतत मार्ग दर्शन करेगा। आप अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में ही लगाएं। भारत देवताओं को देश है। पूरी दुनिया को भारत ने दिया ही है और सारे पदार्थ हमारे देश में ही मौजूद हैं। भारत मां पुत्र होने के कारण हमारी क्या भूमिका होनी चाहिए, यह आपको तय करना है? उन्होंने बताया कि मनुष्य के दिमाग से ही सारी समस्याओं का समाधान होता है। आपकी समृद्धि, सम्पन्नता राष्ट्र के काम आए तभी पत्रकारिता की सार्थकता है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री मनवीर सिंह (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेरठ प्रांत के संघचालक) ने कहा कि कोई भी देश राष्ट्रीयता के भाव को जाग्रत किए बिना नहीं बढ़ सकता। यहां तक कि ब्रिटेन भी हमारे देश पर तभी राज कर सका, क्योंकि उसके नागरिकों में देश के प्रति अपार समर्पण था। लेकिन, दुर्भाग्य से हमारे देश में राष्ट्रीयता की भावना का निरंतर क्षरण किया गया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की नई पीढ़ी पर दायित्व है कि वह जनता को देश के सामाजिक सरोकारों से जोड़े। कार्यक्रम के अध्यक्ष अणंज त्यागी ने कहा कि पत्रकारिता और संचार सदा ही विश्व को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे है। पौराणिक काल में विश्व के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद विश्व की गतिविधियों के केन्द्र थे। इस दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इससे पूर्व दिवस प्रमुख प्रोफेसर अमिताभ श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों द्वारा संस्थान की मेल आईडी पर भेजे गए अपने-अपने दस दिवसीय कार्यशाला के अनुभव और सुझाव को साझा किया। प्रोफेसर श्रीवास्तव ने प्रत्येक प्रतिभागीयों के मेल पर भेजे गए अनुभव कथन और सुझाव को पढ़ा और उनके सुझाव को आगामी कार्यशालाओं में सम्मिलित करने का वादा किया। साथ प्रोफेसर श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों द्वारा फील्ड रिपोर्टिंग की वाइट्स को बारीकी से देखा व उनकी खूबियां बताईं और प्रत्येक प्रतिभागी को सुधार करने के बारे में भी बताया। प्रमोद कामत जी ने इस कार्य में उनका सहयोग किया। तत्पश्चात प्रतिभागियों ने निर्धारित समय में कार्यशाला के बारे में अपने-अपने अनुभव कथन मंच से साझा किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपाशंकर जी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी, वर्गाधिकारी शिव प्रताप जी, रवि जी, डा. प्रदीप कुमार, डा अखिलेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य देव त्यागी ने किया।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए नोयडा से हरीश कुमार

 

Leave a Reply

Top