पखांजुर: डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती भानुप्रतापपुर के लोगों को एक बड़ी ख़ुशी देने वाला दिन साबित हुई | 14 अप्रैल इतिहास में लिखे जाने वाली वो तारीख हैं | जिस दिन भानुप्रतापपुर के लोगों को प्रधानमंत्री तरफ से ट्रेन का तोहफा मिला हैं | भानुप्रतापपुर छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित हैं |यह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभवित क्षेत्रों में से एक हैं |14 अप्रैल को यहाँ पहली बार ट्रेन चलायी गयी जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंस के जरिये हरी झंडी दी | यह एक वो ऐतिहासिक क्षण था जब नक्सलवादियों के इलाके में धड़धड़ाती हुई ट्रेन चलायी गयी | प्रधानमंत्री ने जहाँ ट्रेन को हरी झंडी दी वहीँ, प्रधानमंत्री ने दल्लीराजहरा-रावघाट रेललाइन परियोजना में गुदुम से भानुप्रतापपुर के बीच नई रेललाइन का लोकापर्ण भी किया।साथ ही, दुर्ग से गुदुम तक की डेमू को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शनिवार को यह ट्रेन दोपहर 1.45 पर भानुप्रतापपुर से डेमो ट्रेन निकली जो 20 मिनट का सफर तय करके 2 बजकर 5 मिनट ट्रेन गुदुम पहुंची। फिर,10 मिनट के बाद 2.15 पर ट्रेन दल्ली राजहरा के लिए रवाना हुई। अब हम इस डेमू की खास बात आपको बता दें कि इसमें लोको पायलट, गार्ड, टीटी, टिकट वितरण क्लर्क, पोर्टर आदि महत्वपूर्ण पदों पर महिला कर्मचारी ही कार्यभार संभालेगी। सरकार ने नक्सलवादी क्षेत्र में लोगों को दिया गया ये तोहफा उन्हें हमेशा याद रहेंगा क्योंकि जिस नक्सलवादी इलाके में जाने के लिए सुगम साधन नहीं था वहीँ भानुप्रतापपुर में ट्रेन का मिलना एक बड़ी बात हैं
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए कांकेर से विजय पचौरी