एससी /एसटी कानून में बदलाव के विरोध में दो अप्रैल को मेरठ में हुए बवाल के चलते पुलिस प्रशासन 14 अप्रैल के लिए पूरा सख्त रवैया अपनाए हुए था, इसी के चलते बसपा के लोगों ने अम्बेडकर जयंती को इस बार गौतमबुद्ध नगर में ही मनाने का फैसला किया है, बसपा नेताओं का कहना है, कि प्रशासन ने उनके किसी भी कार्यक्रम को करने की अनुमति नही दी है, जबकि भाजपा के कार्यक्रमों को अनुमति दे रखी है, जिसके चलते बसपा के नेता और कार्यकर्ता गौतमबुद्ध नगर पहुंच कर वंही पर अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम करेंगे पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन्होंनें सुरक्षा के पुरे इंतजामात कर रखे हैं, जिले में फोर्स के साथ साथ मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगायी गयी है, जो भी शरारती तत्व होंगे उनसे सख्ती से निबटा जाएगा । मेरठ की सड़कों पर गुजरता पुलिस फोर्स का काफिला ये बताने के लिए काफी है की मेरठ का पुलिस प्रशासन 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती को लेकर कितना गंभीर और सख्त है, दो अप्रैल को जिस तरह से मेरठ की सड़कों पर अराजकता रहीं उसके बाद पुलिस प्रशासन अंबेडकर जयंती पर किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड़ में नहीं है, इसी के चलते बसपा को भी मेरठ में कोई बड़ा कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं मिली, बसपा के नेताओं का आरोप है की उन्हें अंबेडकर जयंती पर किसी भी तरह का कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं मिली, क्योंकि दो अप्रैल को हुए बवाल में बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा के साथ साथ सैकड़ों लोग जेल में हैं शायद यही कारण है, कि बसपा का कोई भी नेता पुलिस प्रशासन से उलझने के मूड़ में नहीं है, जिसके बाद बसपा ने फैसला लिया है कि वो अंबेडकर जयंती का मुख्य कार्यक्रम गौतम बुद्ध नगर में बसपा सुप्रीमो मायावती के गांव बादलपुर में मनाएंगे बसपा नेताओं का कहना है, कि उनके किसी भी कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, जबकि भाजपा के लोगों को अनुमति दी जा रही है। वंही मेरठ का पुलिस प्रशासन अंबेडकर जयंती को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हैं मेरठ की सड़कों पर प्रतिदन फ्लैगमार्च करके ये जताने की कोशिश की जा रही है कि अंबेडकर जयंती पर पुलिस किसी भी शरारती तत्व को नहीं बख्शेगी, पुलिस प्रशासन ने बताया की आरएएफ के 300 जवान 450 के लगभग पीएसी के जवान के साथ साथ एक दर्जन के लगभग गजेटेड अफसर जिले में तैनात रहेंगे इसके अलावा लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच के जवान भी डिप्लोइड किये गए हैं, इसके अलावा 10 QRT भी तैयार रहेगीं।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मेरठ से पंकज गुप्ता