वाराणसी शहर के सबसे बीजी इलाके में शुमार गोदौलिया चौराहे पर स्थित एक होटल में शनिवार की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया, हालांकि आग होटल के कमरों में नहीं बल्कि कमरों तक जाने वाली सीढ़ी पर लगे बिजली के मीटर के पास शॉर्ट सर्किट से लगी थी, लेकिन इसी रास्ते से एंट्रेंस और एग्जिट होने की वजह से होटल के 16 कमरों में स्टे किए दक्षिण भारत के 32 से ज्यादा लोग काफी देर तक बाहर नहीं निकल सके । जिससे होटल में अफरा तफरी मच गई, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद होटल में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली ।
गोदौलिया चौराहे पर देवा इन नाम से एक होटल है, गोदौलिया चौराहे प्रिया होटल होने की वजह से बनारस आने वाले सैलानियों की रोकने की काफी पसंदीदा जगह यही वजह है कि, दक्षिण भारत से आए 32 लोगों का दल इस होटल के दूसरे और तीसरे फ्लोर के अलग-अलग 16 कमरों में रुका हुआ था, शनिवार की अलसुबह होटल की सीढ़ी पर लगे मीटर और बिजली इक्विपमेंट्स के पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी । देखते ही देखते आग सीढ़ी पर पूरी तरह से फैल गई, और होटल के अंदर आने और बाहर निकलने का रास्ता ब्लॉक हो गया । फिलहाल फायर ब्रिगेड ऑफिसर्स का कहना है कि, इस बारे में जांच की जा रही है कि होटल में फायर फाइटिंग के क्या इंतजाम थे ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए वाराणसी से काशीनाथ शुक्ला