शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दरबार कला में 40 दिन पहले एक महिला की बेटी का अपहरण की घटना के दौरान महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने महिला पर तेजाब से हमला कर दिया था । तेजाब के हमले से झुलसी महिला को कैराना सीएचसी से हायर सैन्टर के लिए रेफर किया गया था, जहां पीड़ित महिला ने ससुराल पक्ष पर ही आरेप लगाते हुए कहा था कि, तलाक मुकदमा कोर्ट में जीतने के बाद ससुरालियों ने घटना को अंजाम दिया है । जिसकी तहरीर पीड़िता ने कैराना कोतवाली में दी थी, 40 दिन बीत जाने के बाद भी मामले में काई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने सोमवार को एस.पी. शामली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की, पीड़िता का कहना है कि, थाने और अधिकारियों के चक्कर काट काट कर वह थक चुकी है । अब उसके सामने आत्महत्या करने के अलावा और कोई रास्ता नही बचा।
दरअसल जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दरबार कला में एक महिला पर उसके ससुरालियों ने 40 दिन पहले तेजाब फेंकने का मामला सामने आया था । आपको बता दें मोमिना की शादी लगभग 12 वर्ष पहले कांधला क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील निवासी बहादुर के साथ हुई थी। मोमिना के एक 10 वर्ष की बेटी भी है, मोमिना ने आरोप लगाया है कि, 3 साल पहले पति के अवैध संबंध होने के चलते पति ने पत्नी को तलाक दे दिया था । तलाक और दहेज का मुकदमा मुजफ्फरनगर कोर्ट में विचाराधीन था, वहीं पति ने भी अपनी बेटी को लेने के लिए दिल्ली सलेमपुर कोर्ट में आवेदन डाल रखा था, जिसका फैसला भी कोर्ट ने बच्ची को विवाहिता के साथ रहने का दे दिया था ।
आरोप है कि 28 फरवरी 2017 की रात करीब 1 बजे की है, विवाहिता के परिजनों के अनुसार महिला की बेटी का ससुराल पक्ष के लोगों ने अपहरण करने का प्रयास किया था, तो महिला ने उसका विरोध किया आरोपी लोगों ने बेटी के अपहरण का विरोध कर रही महिला के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया, तेजाब के हमले में पीड़ित महिला बुरी तरह झुलस गई । जहां पीड़ित महिला के शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बेटी और उसकी मां को बचा लिया, तो वहीं आरोपी पक्ष मौका फायदा कर उठाकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पीड़ित महिला के परिजनों ने पुलिस को 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस की करीब 4 गाड़ी मौके पर पहुंची गई, पुलिस ने घायल विवाहिता को सीएचसी कैराना में एडमिट कराया, जहां से डॉक्टरों ने पीड़िता को हायर सैन्टर के लिए रेफर कर दिया था ।
पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करा पीड़िता की तहरीर के अनुसार नामजद आरोपियों के खिलाफ 147, 323, 504,506,326,452,धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था । लेकिन घटना को 40 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की, और आरोपियों से मोटी रकम वसूलकर उन्हें क्लीन चिट देते हुए मामला ख़ारिज कर दिया । और पीड़िता को कैराना कोतवाल बुलाकर आरोपियों के सामने ही जबरन फैसला करने की धमकी दी । हर जगह इंसाफ की गुहार लगाकर थक चुकी पीड़िता और उसके परिजनो का कहना है कि, अब हमारे सामने आत्महत्या के आलावा कोई रास्ता नही है ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए शामली से अमित तरार