यूपी के मुरादाबाद जिले में सुबह से हो रही बारिश ने मुरादाबाद नगर निगम की लापरवाही की पोल खोल दी। मुरादाबाद के कई इलाकों में सड़क पर जल भराव जैसे हालात उत्पन हो गए है| बारिश के चलते सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सड़क धंस गई और एक कार बीच सड़क बने गड्ढे में फंस गई। नगर में जलभराव होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| इस बारिश के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई और सडकों पर घण्टो जाम लगा रहा |भले ही आज मुरादाबाद और आस-पास के क्षेत्रों में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाई है, वहीँ, बारिश ने मुसीबतों का भी सामना करवा दिया। कोट रोड पर कुछ दिन पहले ही सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा हैं | जबकि नगर निगम ने सड़क मरम्मत का काम अभी शुरू भी नहीं किया | इसी वजह से बारिश के चलते सड़क धंसी और उस समय वहां से गुजर रही एक कार भी गहरे गड्ढे में फंस गई, जिसे बमुश्किल बाहर निकाला गया। गड्ढे में तब्दील हुई सड़क पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई है।इस बारिश के चलते हुए जलभराव के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। नगर निगम ने वहीँ नालों की सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की है जिससे कई मोहल्लों में पानी जमा होकर लोगों के घरों में घुस गया। नगर निगम के खिलाफ आक्रोशित लोगों का आरोप है कि सुविधाओं के नाम पर निगम अधिकारी सिर्फ खाना पूर्ति करते हैं | जहाँ इस हलकी बारिश ने जल भराव पैदा कर दिया तो वहीँ बारिश के मौसम में क्या हाल होंगा |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मुरादाबाद से नवनीत राजपूत