बीती शुक्रवार की रात में थाना फीलखाना के बगल में दीपांशू उर्फ नारू की गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में हत्या के आरोपी आशीष सोनकर और अमित केसरवानी को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर तमंचे और खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया । इस हत्याकांड में शामिल बाकि लोगों की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है।
इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद युवक की हत्या के राज खुलते जा रहे हैं, थाना के समीप की घटना पहले रंजिश और प्रेम प्रसंग की वजह से हुआ है, लेकिन बीट आरक्षी और प्रभारी निरीक्षक ने घटना को रोकने के संबंध में कोई निरोधात्मक कार्यवाही न करते हुए घोर लापरवाही बरती । जिके बाद प्रभारी निरीक्षक फीलखाना देवेंद्र सिंह और बीट आरक्षी अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए कानपुर से राघवेंद्र सिंह