यूपी की योगी सरकार जनता को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लाखों दावे करती है, सरकारी अस्पताल के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही कह रही है । यहां अस्पताल लोगों की मुसीबत का सबब बना हुआ है, ताजा मामला आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज का है, जहां पर एक मां का इलाज कराने के लिए बेटे को एंबुलेंस नहीं मिला, जिसके बाद मां के श्रवण कुमार बेटे ने कंधे पर ही ऑक्सीजन का सिलेंडर उठा लिया, इस तस्वीर में आप देख सकते है महिला के मुंह पर मास्क लगा हुआ है, जबकि मां के श्रवण कुमार ने अपने एक हाथ में यूरीन ले रखा है, और कंधे में ऑक्सीजन का सिलेंडर उठाए हुआ है ।
बेटा अपनी मां के साथ सड़क पर एंबुलेंस का इंतजार करता रहा लेकिन उसे कोई एंबुलेंस नहीं मिली, दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि वार्ड बॉय ने मरीज को शिफ्ट करने से पहले कुछ देर के लिए बस खड़े रहने के लिए कहा था, इसी दौरान किसी ने ये फोटो ले ली । अगर इस तरह की लापरवाही हुई है, तो इस पर जरुर एक्शन लिया जाएगा ।
दरअसल सूत्रों के अनुसार ऑक्सीजन लगाने के बाद मरीज को वॉर्ड में शिफ्ट करने के लिए कहा गया लेकिन ट्रामा सेंटर से वॉर्ड काफी दूरी पर है इसलिए एंबुलेंस बुलाने को कह कर वो उन्हे जाने के लिए कह दिया । मां बेटा ट्रॉमा सेंटर से बाहर आकर धूप में खड़े हो गए । धूप में खड़े रहने से बुजुर्ग महिला की तबीयत बीगड़ गई, जिस वजह से उसे इमर्जेंसी में भर्ती करना पड़ा ।