यूपी की पुलिस कितनी लाचार है इसकी एक नजारा बस्ती में देखने को मिला जहां एक परिवार के जवान बेटे को एक युवक ने कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, जब परिवार न्याय के लिए पुलिस के पास पहुंची, तो वहां से भी उसे निराशा ही हाथ लगी । और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया, जिससे आहत होकर मृतक के भाई ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । आपको बता दें मुख्य आरोपी ने हाई कोर्ट से अरेस्ट स्टे ले रखा है, जिस वजह से वो सरेआम घुम रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही, मनबढ़ हत्या करने वाले आरोपी ने मृतक के परिवार वालों को धमकी भी दी कि, मेरा कानून भी कुछ नही बिगाड़ पायेगा ।
यह बात मृतक के भाई के दिल को लग गई कि और उसने खुद को आग लगा लिया, मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे नवनीत जिंदगी की जंग हार गया । दिन में 11 बजे के करीब उसने अंतिम सांस ली तो परिजन फूट-फूट कर रोने लगे ।
मृतक के परिजनों का कहना है कि पांच मार्च को उसके 28 वर्षीय भाई की सफारी गाड़ी से कुचलकर दिन में ही हत्या कर दी गई थी, इस मामले में दिवंगत के बड़े भाई की ओर से चाचा राजमणि चौबे, गिरजेश, रिंकू और नीरज के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया था, चाचा राजमणि को छोड़ अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । राजमणि की गिरफ्तारी न होने से मृतक परेशान था । इसी वजह से उसने खुद को आग के हवाले कर दिया । वहीं एएसपी नरेन्द्र सिंह का कहना है कि, मुख्य आरोपी ने हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे ले रखा है, ऐसे में उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है । केस मे अन्य आरोपी को पकड़कर पुलिस जेल भेज चुकी है, और जल्द ही स्टे को खारिज कराकर पुलिस मुख्य आरोपी को भी जेल भेजेगी ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के बस्ती से सतीश श्रीवास्तव