You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा में बवाल के बाद अब शांति का माहौल

आगरा में बवाल के बाद अब शांति का माहौल

Share This:

आगरा में एससी एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को मचे बबाल, आगजनी, तोड़फोड़ शांत हो गया है । एसएसपी अमित पाठक और प्रभारी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार इस पूरे मामले में मोर्चा संभाला, जहाँ आगजनी और तोड़फोड़ के बाद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा |

वहीँ उसी दौरान दलित समाज के बाहुल्य क्षेत्रों में पीएसी और क्षेत्रीय थाने की पुलिस को तैनात किया, जिससे पूरा मामला शांत हो गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली, लेकिन प्रदर्शनकारी बाराहखंबा रेलवे ट्रैक हो या फिर काजीपाड़े क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे लाइन, वहां देर तक दलित समाज के लोग बैठे रहे, और रेल के आवागमन को बाधित करते रहे ।

ऐसे में फिर से कोई बवाल न हो, इसके लिए एसएसपी अमित पाठक ने RAF की टुकड़ी को बुलवा लिया । प्रभारी जिलाधिकारी का कहना था कि भारत बंद को लेकर ऐसी आशंकाएं थी कि बवाल हो सकता है, इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, पुलिस बल तैनात ना होता तो बवाल बढ़ सकता था, फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है ।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए आगरा से राघवेंद्र कुशवाहा

Leave a Reply

Top