यूपी के शामली जिले में एससी-एसटी एक्ट में हुए संशोधन को लेकर जहाँ एक ओर, नाराज दलितों ने विरोध में भारत बंद के दौरान अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त मोर्चा भीम सेना ने दिल्ली यमनोत्री राजमार्ग को जाम कर जय भीम के नारे लगाते हुए हंगामा प्रदर्शन किया। और सैंकड़ों की संख्या में युवक हाथों में लाठी डंडे और झण्डे लेकर प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आए, और दिल्ली यमनोत्री राजमार्ग रेलवे फाटक पर जाम लगाए रखा, जिससे यात्रियों की लंबी कतार लगी रही । मौके पर पहुंची पुलिस ने दलितों को शांत कराया, जिसके बाद पुलिस ने जाम खुलवा कर मार्ग को चालू कराया |
वहीँ दूसरी ओर, भवन थाना कस्बे में प्रदर्शनकारियों ने जय भीम के जिन्दाबाद के नारे लगते हुए, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके लिए पुलिस को सख्ती का सहारा लेना पड़ा और लाठी चार्ज का सहारा लेकर मामले को शांत किया, ए.डी.एम को राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन दिया । आपको बता दें पुलिस ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर पूरे मामले पर नजर बनाए रखी। अपर जिलाधिकारी के.बी.सिंह ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस.सी.एस.टी एक्ट 1889 में हुए संशोधन के विरोध में धरना प्रदर्शन कर इन लोगों ने महा महिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया है। उनके इस ज्ञापन को महामहिम राष्ट्रपति जी को भेज दिया जायेगा।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए शामली से अमित तरार