उत्तर भारत में सुप्रीम कोर्ट के एससी/ एसटी एक्ट को लिए फैसले को लेकर दलित संगठनों ने भारत बंद का आवाह्न किया, जिसके बाद से उत्तर भारत आग की तरह सुलग रहा है । केंद्र सरकार ने पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया है, इस हिंसक प्रदर्शन में देश के करोड़ों की संपति जलकर खाक हो गई । आपको बता दें यहां सभी स्कूल, कॉलेजों और बैंकों को बंद कर दिया गया है, इस हिंसक झड़प में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19 लोग गंभीर रुप से घायल हैं, मध्यप्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है ।