You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > इसरो का जीसैट-6ए से संपर्क टूटा, दो दिन पहले हुआ था लॉन्च वैज्ञानिकों ने बुलाई मीटिंग

इसरो का जीसैट-6ए से संपर्क टूटा, दो दिन पहले हुआ था लॉन्च वैज्ञानिकों ने बुलाई मीटिंग

Share This:

इसरो में 48 घंटे पहले हुई जीसैट-6ए की लॉन्चिंग के बाद संपर्क टूट गया है। जिसको लेकर वैज्ञानिकों ने मीटिंग बुलाई है। दरअल इसरो ने गुरुवार को सैटेलाइट जीसैट-6ए की सफल लॉन्चिंग की थी जिसके बाद मिली जानकारी के अनुसार इसरो का संपर्क जीसैट-6ए से टूट गया है ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी तकनीकि गडबडी की वजह से इसरो का कन्युनिकेशन सैटेलाइट से संपर्क नहीं हो रहा है। फिहगाल तकनीकि खराबी को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों की टीम जूटी है वहीं इसके लिए साइंटिस्ट इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है जिसमे इस तकनीकि खामी को लेकर चर्चा की गई। आपको बता दे कि इस सैटेलाइट जीसैट-6ए की लागत 270 करोड़ रुपये तैयार करने में आई थी  कम्युनिकेशन सैटेलाइट बहुत दूरस्थ में भी मोबाइल कन्युनिकेशन में मदद करेगा । यह सैटेलाइट एक हाई पावर एस-बैंड संचार उपग्रह है  भारत इससे पहले जीसैट-6 लॉन्च कर चुका है।

Leave a Reply

Top