You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > जालौन: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची झांसी मण्डल की कमिश्नर

जालौन: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची झांसी मण्डल की कमिश्नर

जालौन: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची झांसी मण्डल की कमिश्नर

Share This:

जालौन के मगरौल में बन रहे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का झांसी मण्डल की कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव और झांसी रेंज के डीआईजी जवाहर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया, एक-एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया ताकि उसमें जो भी खामियां हैं, उसे सही कराया जा सके। जालौन को  पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की यह सौगात अखिलेश सरकार के समय में मिली थी, जिससे यहाँ पर पुलिस के जवानों को अच्छी ट्रेनिंग मिल सके, और अपराधियों के खिलाफ सजग रह सके । इसी ट्रेनिंग सेंटर के निरीक्षण के लिए झांसी की मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव के साथ झांसी रेंज के डीआईजी जवाहर सिंह लाव-लश्कर के साथ ग्राम मगरौल पहुंची । जहां उन्होनें वहाँ बने भवनों को देखा, और इसी के साथ जिन आवासों में जवान रहेंगे, उनका भी स्थलीय निरीक्षण किया, और खामियों को देख उसे सही कराने के लिए जालौन के डीएम और एसपी को निर्देशित किया । निरीक्षण करने के बाद मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने बताया कि, उन्हे उम्मीद है कि 3 माह के अंदर इसमें प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा । इसका निर्माण 85 एकड़ जमीन में कराया जा रहा है जोकि सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर होगी ।

 

 

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति

Leave a Reply

Top