रिपोर्ट;– रमन कुमार ( वाराणसी)
*देव दीपावली पर आज बनारस में उतरेगा देवलोक, 25 लाख दीये जलेंगे, उपराष्ट्रपति-सीएम योगी भी बनेंगे साक्षी*
वाराणसी: दीपावली का पर्व भरेगी 15 दिन पहले मना लिया गया हो, लेकिन आज धर्म और आस्था की नगरी वाराणसी में देवता दिवाली मनाने के लिए आएंगे आज शाम 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक 2 घंटे वाराणसी के गंगा घाटों पर देवलोक धरती पर उतरेगा.
लाखों दिनों की जगमगाहट के बीच होने वाली भव्य महाआरती और लेजर शो के साथ क्रैकर शो यहां आने वाले लोगों के लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ और भी वीआईपी आज वाराणसी में इस महापर्व को देखने के लिए मौजूद रहेंगे.
कार्तिक पूर्णिमा का स्नान जारी:
इन सबके बीच आज सुबह गंगा घाटों पर लोगों का जन सैलाब उमड़ा कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए वाराणसी के गंगा घाटों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. लाखों की संख्या में लोगों ने गुलाबी ठंड को भूलकर गंगा में डुबकी लगाई और हर-हर महादेव के जय घोष के साथ बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव संग अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया.
दरअसल ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विश्वनाथ की नगरी में हर देवता मौजूद रहते हैं और कार्तिक पूर्णिमा पर यदि एक दिन गंगा स्नान कर दिया जाए तो पूरे कार्तिक महीने के स्नान का फल प्राप्त होता है.
*घाटों पर उमड़ी भीड़*
यही वजह है कि आज वाराणसी में गंगा स्नान करने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह से ही पुलिस एनडीआरएफ और अन्य विभागों की टीम लोगों को सुरक्षित गंगा स्नान करवाने के लिए लगातार घाटों पर मुस्तैद दिखाई दे रही है. गंगा स्नान का सिलसिला भोर लगभग 3:30 बजे से ही शुरू हो चुका है और यह अभी तक जारी है बनारस में आने वाली जबरदस्त भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है, जो आज रात 12:00 बजे तक लागू रहेगा.
*घाटों पर आज चल रहा कार्तिक पूर्णिमा का स्नान*
फिलहाल वाराणसी में जबरदस्त भीड़ के बीच दर्शन पूजन और घूमने फिरने का सिलसिला जारी है. वही देव दीपावली पर आन गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा. काशी की धरती पर शुक्रवार को देवता उतरेंगे. असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर देवताओं के साथ देव दीपावली मनाएंगे.
*उपराष्ट्रपति और सीएम आएंगेः आज*
शाम सीएम योगी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नमो घाट का उद्घाटन करेंगे. साथ ही देव दीपावली की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी रहेंगे. इनके लिए ख़ास फायर क्राकर शो नमो घाट पर होगा. जनसहभागिता से काशी के घाटों, कुंडों, तालाबों और देवालयों में 17 लाख से अधिक दीप दीप्तिमान होंगे.
जबकि वाराणसी के अलग-अलग घाटों और समितियां की तरफ से कुल 25 लाख दीपक जलाए जाने की तैयारी की गई है. पुलिस और जल पुलिस ने भी सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से वाराणसी को नो फ्लाई जोन में रखा गया है.
ये है मान्यताः
काशी के उत्तरवाहिनी जाह्नवी के तट पर शुक्रवार को भगवान देव दीपावली मनाने स्वर्ग से काशी के घाटों पर उतरेंगे. प्रदेश सरकार देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन कर रही है. जन सहभागिता से इन दीपों की संख्या 17 लाख के पार हो जाएगी.
3 लाख से अधिक दीप गाय के गोबर से बने हैं.
ऐसे में काशी केअर्द्धचन्द्राकार घाटों पर जब दीपों की माला पहने हुए माँ गंगा का श्रृंगार और आरती होती है, तो ये छठा और अद्भुत दिखाई देती है. इस अलौकिक, अप्रतिम और दिव्य दृश्य को देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक बड़े तादाद में काशी पहुंच रहे हैं.
*10 लाख पर्यटक आने की संभावना*
देव दीपावली पर 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद काशी में पर्यटकों की रिकॉर्ड आमद हुई है. देव दीपावली पर होटल, गेस्ट हाउस, नाव, बजरा, बोट व क्रूज़ पहले से बुक हो गए हैं. योगी सरकार काशी के चेत सिंह घाट पर 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो आयोजित करा रही है.
घाटों के किनारे सदियों से खड़ी धर्म, अध्यात्म, संस्कृत और काशी के पौराणिक इतिहास की गवाह इमारतों पर सनातन की शाश्वत कहानी जीवंत होती दिखेगी. काशी का धार्मिक इतिहास दिखाया जाएगा. पर्यटक गंगा पार रेत पर शिव के भजनों के साथ ग्रीन क्रैकर्स लेज़र शो भी आनंद ले सकेंगे.