गाजीपुर में जल्द ही रेलवे जोनल प्रशिक्षण केंद्र शुरु होने जा रहा है, जिसके लिए लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके हैं, आपको बता दें कि सासंद और केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज़ सिन्हा की इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, और तेजी से इसका कार्य पूरा किया जा रहा हैं । मई महीने के भीतर इसका लोकार्पण हो जाएगा, इसके स्थापना से गाजीपुर में आर्थिक, सामाजिक और यातायात व्यवस्था में वृद्धि होगी । बड़ी संख्या में लोगोँ को रोजगार मिलेगा ।
इस ट्रेनिंग सेंटर का लाभ स्थानीय छोटे, बड़े व्यापारियों सहित आम जनमानस को भी मिलेगा, पूर्वांचल समेत यूपी के कई जनपदों और रेल मण्डलों और जोनों को इसका लाभ मिलेगा, उल्लेखनीय हैं कि अभी तक 14 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं को यूपी में मनोज सिन्हा जी धरातल पर उतार चुके हैं । रेलवे के इस बन रहे ट्रेनिंग सेंटर के परिसर में 14 कमरे, मॉडल रूम, सभागार, गर्ल्स और ब्वायज हॉस्टल बनकर तैयार हो चुका है, कार्य की बराबर मोनिटरिंग स्वंय मनोज़ सिन्हा कर रहे हैं । पिछले गाजीपुर दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बाकी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया, श्री मनोज़ सिन्हा ने बताया कि, वर्ल्ड क्लास प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य कुछ बाकी है, जिसे पूरा किया जा रहा है ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह