बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘शैतान’ का जलवा बरकरार है. हर दिन देशभर में ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ‘शैतान’ का जमकर डंका बज रहा है. दुनियाभर में ये फिल्म बहुत पसंद की जा रही है. अजय देवगन की ‘शैतान’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है. जानिए 9वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ छाप डाले हैं।
‘शैतान’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर लिया था. पहले दिन मूवी का खाता 14.75 करोड़ रुपये से खुला था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 18.75 करोड़, तीसरे दिन 20.5 करोड़, चौथे दिन 7.25 करोड़, पांचवें दिन 6.5 करोड़, छठवें दिन 6.25 करोड़ और सातवें दिन 5.75 करोड़ और 8वें दिन 4.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अब इसके 9वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ ने दूसरे शनिवार को 8 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. ‘शैतान’ पिछले 9 दिनों में देशभर में टोटल 92.80 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. इस तरह मूवी 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ का जादू विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही ‘शैतान’ ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था. अब तक फिल्म की टोटल कमाई 125.02 करोड़ रुपये हो चुकी है।
बताते चलें कि ‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है। इसमें ज्योतिका और जानकी बोदीवाली ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म में आर माधवन विलेन बने हैं और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. ‘शैतान’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है. चर्चा है कि ‘शैतान’ की सक्सेस के बाद मेकर्स ‘शैतान 2’ बनाने का प्लान कर रहे हैं।