You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > वाराणसी के मिनी सदन में जमकर हुआ हंगामा , पुलिस से बरसाई लाठियां

वाराणसी के मिनी सदन में जमकर हुआ हंगामा , पुलिस से बरसाई लाठियां

Share This:

वाराणसी के मिनी सदन में जमकर हंगामा हुआ  सदन में ऐसा हंगामा हुआ कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।  दरसल वाराणसी के मिनी सदन में कार्यकारिणी समिति का चुनाव न होने पर आक्रोशित विपक्ष ने मेयर मृदुला जायसवाल के समक्ष जमकर बवाल काटा।  इसके बाद सड़क पर मेयर मृदुला जायसवाल को लगभग दो किलोमीटर पैदल चलने पर भी मजबूर होना पड़ा।  आक्रोशित सपाइयों पर पुलिस ने चौकघाट चौराहे के पास जमकर लाठियां बरसाई। हंगामा करने वाले 4 पार्षदों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कैंट थाने ले गई |

 

दरअसल वाराणसी के मिनी सदन में भाजपा पार्षद की पत्नी के निधन की सूचना पर सदन में शोक सभा के बाद सदन को स्थगित करना सपा और कांग्रेस के पार्षदों को नागवार गुजरा। उन्होंने मेयर के सामने जमकर बवाल काटा।  जब मेयर गिरजा देवी संस्कृति संकुल के अस्थाई मिनी सदन से उठकर जाने लगी तो सपा के कार्यकर्ता उनकी गाडी के सामने लेट गये। इस पर मेयर मृदुला जायसवाल अपने सहयोगियों के साथ पैदल ही नगर निगम के लिय चल दिये। मेयर के पैदल चलने की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मेयर से अपनी गाडी से चलने को कहा पर वो पैदल चलने की बात कहकर आगे बढ़ गई।  इधर पीछे चल रहे पुलिस के जवानो से कुछ सपा कार्यकर्ता उलझ गये।  इस बात पर नाराज़ पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कैंट थाने भेज दिया। पार्षदों का आरोप है कि कार्यकरणी चुनाव में अपनी संख्या बल को कम होने के कारण बीजेपी मेयर ने सदन को स्थगित किया।

Leave a Reply

Top