यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शनिवार को कासिमाबाद स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के प्रांगण में 103 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें मुख्यतिथि के रूप में पधारे भाजपा के बलिया सांसद भरत सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ अपनी तरफ से एक-एक साड़ी उपहार स्वरूप प्रदान किया । योगी सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए तहसील से लगायत जिले के संबंधित अधिकारी पूरे सिद्दत से लगे हुए थे, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ब्राह्मणों ने विवाह संपन्न कराया । प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना में एक जोड़े पर प्रशासन को 35 हजार रुपये खर्च करने हैं, जिसमें से 20 हजार रुपये कन्या के खाते में, 10 हजार रुपये के गहने आदि, जबकि 5 हजार रुपये खाने पर खर्च करना है । इस विवाह समारोह से जोड़े और परिवार के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं, सभी जोड़ों ने विवाह के बाद साथ मे भोजन किया, विवाह स्थल पर काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
हिन्द न्यूज के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह