You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > देवरिया : कर्मचारियों ने कार्यालयों को बंद कर बैठे धरने पर

देवरिया : कर्मचारियों ने कार्यालयों को बंद कर बैठे धरने पर

देवरिया जिले के बैतालपुर ब्लाक में खंड  विकास अधिकारी पर हुए हमले को लेकर विकास भवन के सारे कर्मचारी और सफाई कर्मी ने कार्यालयों को बंद कर धरने पर बैठ गए । धरने पर बैठे कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि, जब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा, तब तक यह धरना चलता रहेगा, और हम लोग कोई काम नहीं करेंगे ।

Share This:

 

देवरिया जिले के बैतालपुर ब्लाक में खंड  विकास अधिकारी पर हुए हमले को लेकर विकास भवन के सारे कर्मचारी और सफाई कर्मी ने कार्यालयों को बंद कर धरने पर बैठ गए । धरने पर बैठे कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि, जब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा, तब तक यह धरना चलता रहेगा, और हम लोग कोई काम नहीं करेंगे ।

कर्मचारियों ने कहा कि हमारे समर्थन में जिले के सभी सोलहों ब्लाक के कर्मचारी और सफाईकर्मियों का सहयोग मिल रहा है  । आपको बात दें बीते नव मार्च को बैतालपुर ब्लाक मेंखंड  विकास अधिकारी और गांव के महिलाओं के साथ तीखी झड़प हुई थी, इस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।

हिन्द न्यूज के लिए देवरिया से घनश्याम शर्मा

Leave a Reply

Top