Aksit tomar —– नई दिल्ली, 8 जून : केंद्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा किए गए 9 वर्षों के कार्यकाल और नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का विवरण रखा और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत के स्वर्णीम युग का दृश्य देख रहे हैं। इस मौके पर नई दिल्ली जिला अध्यक्ष श्री प्रशांत शर्मा और नई दिल्ली जिला मीडिया प्रमुख श्री राघव पाल मंडल उपस्थित थे।
श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि साल 1991 से लेकर 2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था साउथ अफ्रीका से भी नीचे थी लेकिन 2015 से भारत में एक अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला और आज हम दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गए हैं। आजादी के 70 साल के बाद भी गरीबी हटाओ, महिला सशक्तिकरण इत्यादी के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी कैसे हटानी है और महिलाओं का सशक्तिकरण कैसे करना है, इन विषयों पर कोई बात नहीं होती थी, परन्तु मोदी सरकार की हर योजना में अंत्योदय के सिद्धांत को अपनाया गया और हमेशा ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि साल 2014 में देश की जनसंख्या लगभग 120 करोड़ थी लेकिन बैंक खाते सिर्फ 12 करोड़ थी। जब श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने मात्र चार महीनों के अंदर 53 करोड़ बैंक खाते खोलवाकर देश की अर्थव्यवस्था को एक साथ सिस्टम में लाने का काम किया और साथ ही भ्रष्टाचार को रोकने का काम किया। इतना ही नहीं मोदी सरकार में 13 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल और 3 करोड़ से अधिक घरो में बिजली पहुंचाने का काम किया गया।
श्रीमती लेखी ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी सरकार चला रही थी जिसमें किसी भी सरकारी योजना का सीधा लाभ कभी भी जरूरतमंद जनता को नहीं मिला क्योंकि बिचौलियों ने उन योजना में भ्रष्टाचार कर जनता को लाभ से वंचित रखते थे लेकिन मोदी सरकार में हर योजना का 100 फीसदी लाभ लाभार्थी को मिला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत, जीवन बीमा सुरक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना आदि योजना लाकर लोगों के जीवन को सुरक्षित किया, लेकिन दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने आयुष्मान योजना को रोककर दिल्लीवासियों को इसके लाभ से वंचित कर दिया। पर फिर भी मैंने स्वयं अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 7 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से गरीब मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम उस बदलाव के हिस्सा हैं जिसमें महिलाओं की समस्याओं को सही मायनों में सोचा समझा और उसे समाधान किया।
नई दिल्ली लोकसभा सांसद द्वारा पिछले 9 साल में लोकसभा क्षेत्र में कराए गए प्रमुख कार्य :
1 भारत का पहला ओपन जिम नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लोदी गार्डन में लगा और साथ ही सबसे अधिक संख्या में 441 से भी अधिक ओपेन जिम लगवाए गए।
2 नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में रहने वाले 5000 से अधिक ज़रूरतमंद दिव्यांगों को व्हीलचेयर, मोटीरिज़ेड व्हील चेयर आदि वितरित किये।
3 सबसे अधिक पहले पांच वर्ष के कार्यकाल 32 करोड़ रुपये सांसद निधि से विभिन्न विकास कार्यों मे खर्च किए। हर सांसद को 5 करोड़ रूपये एक साल में मिलते हैं इस हिसाब से 2014 से 2019 तक 5 वर्षों में 25 करोड़ रूपये हर सांसद को विकास कार्यों में खर्च करने के लिए मिलते है। मेरे द्वारा 25 करोड़ रूपये तो खर्च किये ही साथ ही मुझसे पहले जो यहाँ से सांसद से उन्होंने 7 करोड़ रूपये सांसद निधि के खर्च नहीं किये वो भी मैंने विकास कार्यों में लगाकर कर इस प्रकार 32 करोड़ रूपये विभिन्न विकास कार्यों में खर्च किये।
4 पहली सोलर बस्ती की स्थापना, सोलर ऊर्जा से मुफ्त बिजली कुष्ठ रोग न, आर के पुरम में उपलब्ध कराई गयी उसके बाद दूसरी बस्ती कुष्ठ आश्रम श्री निवासपुरी में मुफ्त सोलर से बिजली उपलब्ध कराई।
5 80 से अधिक पब्लिक लाईब्रेरी नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में बनवाई।
6. कोरोना काल के दौरान नई दिल्ली लोकसभा में 10 मुफ्त एम्बुलेंस सेवा का संचालन।
7 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की हज़ारों महिलाओं को धुएं से मुक्ति के लिए संसदीय क्षेत्र के दिल्ली कैंट, मेहराम नगर गांव, रैगरपुरा करोल बाग़ में मुफ्त गैस सिलेंडर, चूल्हा एवं रेगुलेटर वितरित किए।
8 सीपीडब्ल्यूडी, रेलवे, डीडीए, नॉर्थ एमसीडी, साउथ एमसीडी, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद्, दिल्ली जल बोर्ड, डीयूएसआईबी द्वारा अनेकों विकास कार्य जैसे कि शौचालय निर्माण, पीएनजी पाईप लाईन बिछाने का कार्य, डस्टबीन लगवाना, सड़क निर्माण, पार्कों का सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराये गए।
9 गोद लिए गाँव पिलंजी में सांसद निधि से वेस्ट टू एनर्जि प्लांट, नई सीवर लाईन, पानी की पाईप लाईन डलवाई, सड़के बनवाई तथा बिजली की तारें बदलवाई और 11 केवी का बिजली सब स्टेशन भी स्थापित कराया।
10 नई दिल्ली लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक सप्ताह हैल्थ कैम्प लगाये जाते हैं जिसके तहत अभी तक 560 हैल्थ कैम्प लगाये जा चुके हैं और यह कार्य सतत जारी है। इन कैम्पों में मुफ्त जांच के साथ कानों की मशीनें, चश्में, छड़ी, ट्राई साइकल इत्यादि जरूरत मंदों को वितरित की जाती है।