हिमाचल। प्रदेश में मौसम तो खुल गया है लेकिन दुश्वारियां बरकरार हैं। सूबे में चार नेशनल हाईवे समेत 219 सड़कें अवरुद्ध हैं। रोहतांग दर्रा नेशनल हाईवे-03, जलोड़ी दर्रा नेशनल हाईवे-305 ग्रांफू से लोसर नेशनल हाईवे-505 और नेशनल हाईवे दारचा-सरचू पूरी तरह अवरुद्ध हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 136 सड़कों पर आवाजाही बंद है। चंबा जिले में 55, कांगड़ा में 2, किन्नौर और सिरमौर में 3-3 सड़कें अवरुद्ध हैं।
कुल्लू में 10, मंडी में सराज उपमंडल में 4 और शिमला में रामपुर, चौपाल और डोडरा क्वार उपमंडल की 6 सड़कें अवरुद्ध हैं। प्रदेश भर में 382 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट है। चंबा, डलहौजी, तीसा, सलूणी, भरमौर, पांगी, भटियात उपमंडलों में 354 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। किन्नौर में 9, ऊना में 3, मंडी में 1 और लाहौल-स्पीति में 15 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। वहीं 72 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित है।
चंबा जिले के डलहौली, सलूणी, भटियात और भरमौर उपमंडल में 70 और लाहौल,उदयपुर में एक-एक जलापूर्ति योजना प्रभावित है। प्रदेश के सभी भागों आज मौसम साफ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 जनवरी से प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 29 जनवरी से इसकी तीव्रता में इजाफा होगा। मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 29 व 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।