You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > राज्यसभा चुनाव के लिए सियासी गोटी बैठाने में जुटे बीजेपी और एसपी

राज्यसभा चुनाव के लिए सियासी गोटी बैठाने में जुटे बीजेपी और एसपी

Share This:

23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए सभी सियासी दल अपनी अपनी गोटी बैठाने में लगे हैं तो वहीं यूपी में भी 10 सीटों के लिए सियासी घमासान शुरु हो गये है यूपी के राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में है सूबे में मौजृदा विधायकों की संख्या के लिहाज से बीजेपी के पास 8 और सपा की एक सीट पर जीत तय है वहीं बीजेपी के 9वें उम्मीदवार के उतारने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है दरअसल 10वी  राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के अनिल अग्रवाल मैदान में हैं तो वहीं बीएसपी के भीमराव अबेडकर के बीच मुकाबला है दोनों ही दल अपनी -अपनी नाक की लड़ाई बना लिए है ऐसे में दोनों ही दल वोटरो में सेधमारी करने में जुटे है बीजेपी इसे हर हाल में अपने पाले में करने में जुटी है तो वहीं अखिलेश ने भी बीजेपी को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है दरअसल एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए 37 वोटरों की जरुरत है बीजेपी  8 सीटे तो आसानी से जीत आएगी लेकिन 9वें सीट के लिए वोटों की 37 वोटरों की जरुरत पडेगी जबकि बीजेपी के पास केलव 28 वोटर अतिरिक्त बचते है ऐसे में 9वी सीट बचाने के लिए बीजेपी को 9 और वोटरो की जरुरत पडेगी जिसके लिए बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी वहीं सपा की एक सीट जीतने के बाद उसके पास 10 अतिरिक्त वोटर  बचते है जिसे वो बीएसपी उम्मीदवार को देने का ऐलान कर चुका है अब यहां देखना है कि बाजी किसके हाथ लगती है ऐसे में निर्दलीय विधायकों का सहयोग ही जीत तय करेगा ।

Leave a Reply

Top