हरिद्वार तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर पटवारी पंकज चौधरी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोच लिया, जानकारी के अनुसार पटवारी पंकज चौधरी ने एक स्थानीय व्यक्ति से काम की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी, इससे पहले भी पटवारी उसी व्यक्ति से काम के लिए पैसे ले चुका था, मगर पैसे लेने के बाद भी उसने काम नहीं किया । अब पटवारी फिर से उससे 10 हजार रुपये की मांग करने लगा, पटवारी से परेशान व्यक्ति ने विजिलेंस की टीम से संपर्क किया, शिकायत पर विजिलेंस टीम ने योजना बनाकर उस व्यक्ति को पटवारी के पास 10 हजार रुपए के साथ भेजा, जैसे ही पटवारी ने उससे पैसे लिए तभी विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया ।
आपको बता दें आरोपी पटवारी से विजिलेंस की टीम ने उससे घण्टों तक पूछताछ की, और उसे अपने साथ देहरादून ले गई । पूरी कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सुनैना राणा भी टीम के साथ मौजूद थी, लेकिन वो मिडिया के सामने नहीं आई और बचती बचाती अपने आवास पहुँच गई । हरिद्वार से हिन्द न्यूज के लिए दिवेश सागर