You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > दिल्ली के द्वारका इलाके में बाइक सवार युवकों ने छात्रा पर फेंका तेजाब, मौके पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका इलाके में बाइक सवार युवकों ने छात्रा पर फेंका तेजाब, मौके पर तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This:

दिल्ली। द्वारका इलाके में बाइक सवार युवकों ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। घटना बुधवार सुबह की है। पीड़ित को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि युवती ने मुख्य आरोपी सचिन से बात करने से मना कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खौफनाक योजना बना ली। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि मुख्य आरोपी सचिन और युवती में दोस्ती थी। कुछ दिनों पहले किसी बात पर युवती ने सचिन से बात करनी बंद कर दी। इसके बाद सचिन उसे बात करने के लिए परेशान करने लगा। इस पर भी युवती नहीं मानी तो सचिन ने अपने दोस्तों हर्षित और वीरेंद्र सिंह के साथ मिलकर छात्रा पर तेजाब हमला करने की योजना बना ली।

तेजाब फेंकने के लिए सचिन और हर्षित गए जबकि वीरेंद्र का काम पुलिस को गुमराह करने का था। इसके लिए उसे सचिन के कपड़े पहनकर उसकी बाइक से किसी सार्वजनिक स्थान पर मौजूद रहना था जिससे किसी को सचिन पर शक ना हो। पुलिस के मुताबिक, पीएस मोहन गार्डन इलाके में एक छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब नौ बजे पीसीआर कॉल आई। इसमें कहा गया था कि 17 साल की एक लड़की पर सुबह करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार दो आरोपियों ने कथित तौर पर तेजाब जैसे किसी पदार्थ से हमला किया।

घटना के वक्त वह लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी। उसने अपने परिचित दो लोगों पर शक जताया है। जांच चल रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा की हालत स्थिर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर कहा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

उधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका गया। पीड़िता की मदद के लिए टीम अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ दिलाएंगे। दिल्ली महिला आयोग वर्षों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें? उन्होंने आगे कहा कि हमने दिल्ली पुलिस को हमलावरों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए नोटिस जारी किया है। हम पीड़िता और उसके परिवार की मदद कर रहे हैं। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि कई बार नोटिस देने के बाद भी तेजाब की खुदरा बिक्री पर रोक क्यों नहीं लगाई जाती। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बुधवार को दिल्ली में एक 17 वर्षीय लड़की पर एसिड अटैक मामले में हस्तक्षेप करने और जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सीपी दिल्ली को पत्र लिखा है।

द्वारका मोड़ पर बुधवार को 17 साल की एक लड़की पर एसिड हमले की घटना के बारे में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से बात की। राज निवास दिल्ली का कहना है कि एलजी ने त्वरित और गहन जांच के निर्देश दिए हैं ताकि दोषियों को सख्त सजा मिले।दिल्ली पुलिस के अनुसार, द्वारका तेजाब हमले के मामले में अभियुक्तों को पकड़ने के लिए फॉरेंसिक और तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है। तकनीकी जांच में एसिड एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदने की बात सामने आई है।

Leave a Reply

Top