दिल्ली- एनसीआर। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा में पुलिस आफताब को अस्पताल लेकर पहुंची थी। श्रद्धा वालकर हत्या की जांच में जुटी एसआईटी को अब तक महरौली के जंगल और गुरुग्राम की झाड़ियों से 25 से 30 हड्डियां मिली हैं, जिसमें जबड़ा भी शामिल है। एसआईटी ने इन्हे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा पुलिस ने करीब 50 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए हैं, इसमें श्रद्धा के दोस्त, आफताब के दोस्त, दोनों के कॉमन दोस्त और परिवार के लोग शामिल हैं। लेकिन अब तक पुलिस को कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है।
आपको बता दें कि FSL की टीम जो आफताब का नार्को टेस्ट करेगी, वो करीब डेढ़ घंटे पहले अम्बेडकर अस्पताल पहुंच गई थी। नार्को की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नार्को से पहले भी प्रोसीजर के तहत आफताब से एक बार फिर FSL कंसेंट लेगी कि क्या वो सहज महसूस कर रहा है। उसके बाद आफ़ताब को एनेस्थीसिया दिया जाएगा, कुछ मिनटों बाद आंख के पास चुटकी बजाकर पता लगाने की कोशिश होगी कि क्या वो सब-कॉन्शियस है। उसके बाद डॉक्टर आफताब से नार्को टेस्ट के तहत सवाल-जवाब करेंगे। इस नार्को के दौरान ओटी में मौजूद वीडियो ग्राफर पूरे नार्को प्रोसिजर की वीडियो ग्राफी करेगा।
फोटो एक्सपर्ट नार्को की वीडियोग्राफी करेंगे
रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में श्रद्धा हत्याकांड मामले का आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट करीब सवा 10 बजे से शुरू होगा। अंबेडकर अस्पताल में आरोपी आफताब को आज काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया था। अंबेडकर अस्तपाल में नार्को के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पहुंच चुकी है। डॉ नवीन कुमार के नेतृत्व में सात डॉक्टर्स की टीम आफताब का नार्को टेस्ट करेगी। अंबेडकर अस्पताल में दूसरी मंजिल पर स्थित दो नंबर ऑपरेशन थियेटर (OT ) में नार्को टेस्ट होगा।
दिल्ली के एक युवक ने ही इस मोबाइल को ओएलएक्स पर खरीदा था। युवक ने बताया कि आफताब ने उसे मोबाइल फॉर्मेट करके दिया था। इसके बाद उसने भी इस मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था। मोबाइल को सीलबंद कर महरौली थाने में रखा हुआ है। जल्द ही मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, फोन कई बार फॉर्मेट हो गया है। ऐसे में फोन से डिलीट हुई बातों का पता लगाना मुश्किल है। आफताब ने सिम भी नया लिया था। उसने पुराने नंबर का ही नया सिम लिया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बंबल डेटिंग एप की शुरुआती रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है।