दिल्ली- एनसीआर। श्रद्धा वालकर हत्याकांड में नया खुलासा सामने आया है। दिल्ली पुलिस को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का ड्रग्स कनेक्शन से संबंधित महत्वपूर्ण इनपुट्स मिले हैं। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सूरत पुलिस ने आफताब के एक दोस्त को मुंबई से गिरफ्तार किया है, इसका ड्रग्स तस्करों से संबंध हैं। दिल्ली पुलिस जल्द ही सूरत पुलिस से संपर्क करने जा रही है। ये बात पहले ही सामने आ चुकी है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश से गांजा लेकर दिल्ली आया था। पुलिस हिमाचल के भी ड्रग्स कनेक्शन को खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार आफताब के इस दोस्त की जानकारी सूरत पुलिस से ली जा रही है। आरोपी दोस्त का नाम फैसल मोमिन है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है आफताब कब से इसके संपर्क में था। क्या आफताब इससे ड्रग्स लेता था, इस बात की जांच की जा रही है। जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब आफताब का पिता अमीन पूनावाला भी पुलिस के रडार पर आ गया है।
जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के वसई पहुंची दिल्ली पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा का 2020 का शिकायती पत्र सामने आने के बाद पुलिस को शक है कि अमीन पूनावाला लगातार अपने बेटे आफताब के संपर्क में था। सवाल ये खड़ा होता है कि इस दौरान उसने श्रद्धा के बारे में आफताब से क्यों नहीं पूछा। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को यह भी शक है कि 5 जून को जब आफताब पैकर्स एंड मूवर्स एजेंसी के जरिये अपना सामान वसई से दिल्ली शिफ्ट कर रहा था, उस वक्त अपने पिता और परिवार से मिलने उनके घर पर गया था। क्या उसके पिता ने सामान शिफ्ट करने में मदद की थी। दिल्ली पुलिस इन सभी कोणों से जांच कर रही है।