You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मुजफ्फरनगर: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर कानूनगो को किया गिरफ्तार 

मुजफ्फरनगर: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर कानूनगो को किया गिरफ्तार 

Share This:

मुजफ्फरनगर में थाना रामराज क्षेत्र के एक किसान को, पिछले कई महीनों से काम करने के एवज में पैसे की मांग कर रहे चकबंदी कानूनगो को  मेरठ से आई एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया । दरअसल रामराज थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी सुरजीत सिंह के माता-पिता के नाम करीब 150 बीघा कृषि भूमि है, किसान की खसरा खतौनी की नकल में उपयुक्त भूमि का रकबा दर्ज नहीं है, कुछ दिन पहले खसरा खतौनी में रकबा दर्ज कराने के लिए सुरजीत चकबंदी  कार्यालय जानसठ में नियुक्त चकबंदी कानूनगो सुनील कुमार से मिला कर रकबा दर्ज कराने की मांग की थी । किसान ने आरोप लगाया कि रकबा  दर्ज करने के लिए सवा लाख रूपय की मांग की, सुरजीत द्वारा एक बार मे इतनी मोटी रकम  देने में असमर्थता जताते हुए, 50 हजार रुपए पहले देकर बाकी पैसे बाद में देने की बात तय हुई ।  किसान सुरजीत सिंह ने चकबंदी कानूनगो  के रिश्वत मांगने की शिकायत मेरठ एंटी करप्शन कार्यालय कर दी थी, किसान की शिकायत पर एक टीम गठन का गाथा किया गया जिसमे उदय सिंह ,के पी सिंह और रणवीर सिंह टीम के सदस्य मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी से मिले और  2 सरकारी गवाह को लेकर चकबंदी कार्यालय पहुंचे । योजनाबद्ध तरीके से सुरजीत सिंह ने कानूनगो सुनील कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत दी, जिसे एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । एंटी करप्शन की टीम ने इस पुरे मामले में  रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।  हिन्द न्यूज के लिए मुजफ्फरनगर से आशीष कुमार

Leave a Reply

Top