You are here
Home > खेल > Suryakumar Yadav century: रजनीकांत बने सूर्यकुमार यादव, कोहली सहित बड़े बेस्ट मैन भी हुए सूर्य कुमार यादव की बैटिंग के फैन

Suryakumar Yadav century: रजनीकांत बने सूर्यकुमार यादव, कोहली सहित बड़े बेस्ट मैन भी हुए सूर्य कुमार यादव की बैटिंग के फैन

Share This:

@Hind News TV Desk:—-‐शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 शतक की बदौलत भारत को दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट पर 191 रन बनाए। सूर्य कुमार ने अपने दूसरे टी-20 शतक के लिए महज 51 गेंदे खेली, इस पारी के दौरान 11 चौके और सात जबरदस्त छक्के जड़े।

 

भारत-न्यूजीलैंड मैच में लोगों ने  देखे अजीबो गरीब क्रिकेट शॉर्ट्स

अपनी अजीब गरीब बैटिंग स्टाइल के लिए @मशहूर सूर्य आज भी अपनी इमेज के हिसाब से ही खेले बोला तो कप्तान केन विलियमसन के पास भी सूर्य के 360 एंगल पर शॉट खेलने का कोई जवाब नहीं था। पारी खत्म होते-होते टीम सऊदी ने हैट्रिक लगाई लेकिन सूर्य को कहीं भी आउट नहीं कर पाए।

सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव का आज का मैच

 

अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का डंका बज रहा है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रही है, यादव की बैटिंग स्टाइल चौके छक्कों का अंदाज सब कुछ वायरल हो रहा है पूर्व क्रिकेटर और अपने @ट्वीट के लिए पहचाने जाने वाले वसीम अकरम ने एक वीडियो है क्या सूर्य को उन्होंने रजनीकांत ही बना दिया।

सूर्यकुमार कुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने मैच में हैट्रिक लगाई

 

सूर्यकुमार यादव तेजतर्रार तरीके से खेले सभी हुए इस बेस्ट मैन के प्रशंसक

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला हुआ। अपने तेज तर्रार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया देखने में भले ही यह नजारा सरल नहीं दिख रही हो, लेकिन @सूर्य कुमार का कहना है कि वह में इसे सरल बनाए रखा और मैदान पर क्षेत्र के हिसाब से ही शॉट लगाए। उन्होंने कहा कि यह पारी बड़ी अच्छी रही शानदार पारी खेली और भविष्य में इस पारी को सभी लोग याद रखेंगे मेरे लिए भी यादगार पारी रही।

Leave a Reply

Top