राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की मुश्किले खत्म होती नजर नहीं आ रहीं, चारा घोटाले के मामले में फंसे लालू प्रसाद के साथ 31 लोगों को सीबीआई की विशेष अदालत सोमवार दोपहर दो बजे फैसला सुनाएगी । 2013 में लालू को चारे घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई गई थी, जिसमें वो बिहार के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं, आपको बता दें सीबीआई की विशेष अदालत में लालू सोमवार को पेश नहीं होंगे, क्योंकि सीने में दर्द की वजह से वो शनिवार राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस में भर्ती हैं। हालांकि डॉक्टरों ने आरजेडी प्रमुख की हालत स्थिर बताया है, चारा घोटाला से जुड़े दुमका कोषागार मामले में तीन करोड़ तेरह लाख रुपयों का गबन हुआ था, सीबीआई की विशेष अदालत ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में अपना फैसला 5 मार्च को सुरक्षित रख लिया था।