You are here
Home > राज्य > कपाट बंद होने से पहले दर्शन करने बद्नीनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु

कपाट बंद होने से पहले दर्शन करने बद्नीनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु

Share This:

देहरादून। चारधाम यात्रा में केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे। कपाट बंद होने से पहले बाहरी प्रांतों से तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश में राजस्थान और मध्यप्रदेश से तीर्थयात्रियों का जत्था मंगलवार को आईएसबीटी पहुंचा। यहां फोटो पंजीकरण के बाद तीर्थयात्री बसों में सवार होकर बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। रवानगी से पहले श्रद्धालुओं ने जय बदरी विशाल के नारे भी लगाए।

जोधपुर राजस्थान से आए मान सिंह, हुकुम सिंह ने बताया कि 40 यात्रियों का दल बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए आया है। बताया कि दो साल कोरोना में यात्रा स्थगित रही। इस साल यात्रा शुरू होने पर चारों धाम के दर्शन का प्लान बनाया था, लेकिन किन्हीं कारणों से समय पर आना नहीं हो सका। तीन धामों के कपाट बंद हो चुके हैं, लिहाजा अब एक धाम के दर्शन ही कर सकेंगे।

Leave a Reply

Top