You are here
Home > breaking news > पत्रकारों पर जनालेवा हमला लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ के हत्या का प्रयास – धीरज पांडेय

पत्रकारों पर जनालेवा हमला लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ के हत्या का प्रयास – धीरज पांडेय

Share This:

Rahul kumar (सोनभद्र):–‐ खलियारी ।रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पत्रकारों पर ताबड़ तोड़ गोलियां चलाई गई कस्बा खलियारी में दो पत्रकार श्याम सुंदर पाण्डेय व विजय शंकर पाण्डेय चाय की दुकान पर बैठे थे। रात्री लगभग 08:30 बजे दिनांक 14 जुलाई को उसी दौरान एक बाईक से दो शातिर बदमाश फिल्मी स्टाइल मे ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए निकल गये जिनका अब तक चौबीस घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है जिसमें श्याम सुन्दर पाण्डेय के हाथ मे गोली लगी व विजय शंकर पाण्डेय के मुह पर गोली लगी है दोनों लोगों को ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया है जहां वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं

Ripoter पर hamla

भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता धीरज पांडेय ने लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ पे जानलेवा हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि सोनभद्र में पुलिस और कानून का डर अपराधियो के अंदर से खत्म हो गया है वो खुलेआम पत्रकारों का नाम पूछ कर गोली मारने की घटना को अंजाम दे रहे हैं जो कि साबित करता है की पुलिस प्रसासन व कानून का डर उनके अंदर तनिक भी नही था इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है लगातार हो रही घटनाओ से आम जनमानस में भय का माहौल है जब पत्रकार सुरक्षित नही हैं तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह पाएगी.

दैनिक जागरण के पत्रकार श्याम सुन्दर पाण्डेय व अमर उजाला के पत्रकार विजय शंकर पाण्डेय उर्फ लड्डू पाण्डेय को गोली मारी गयी रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में साढ़े आठ बजे की यह हृदय विदारक घटना है जिसमे दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गम्भीर होने पर उन्हें वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए, पत्रकारों के दवा इलाज का पूरा खर्च सरकार बहन करे और स्वस्थ होने के बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए साथ ही साथ रायपुर थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर करने कि मांग करते हैं ।।

Leave a Reply

Top