You are here
Home > राजनीति > TDP ने NDA से नाता तोड़ा , बीजेपी ने आंध्र के सांसदों की बुलाई आपात बैठक

TDP ने NDA से नाता तोड़ा , बीजेपी ने आंध्र के सांसदों की बुलाई आपात बैठक

Share This:

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के नेता चंद्र बाबू नायडू  आंध्र को विशेष राज्य का दर्जाे की मांग पर अडे रहे जिसको लेकर काफी दिनों से नाराज चल रहे थे और आखिरकार एनडीए से नाता तोड़ ही लिया तमात जद्दोजहद के बाद नायडू जिस तरह प्रधानमंत्री से विशेष राज्य के दर्जो को लेकर कई बार मिले और खाली हाथ ही वापस लौटे उसमे उनकी नाराजगी भी कहीं ना कहीं जायज है टीडीपी ने एनडीए से नाता तोड़ने के बाद केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने  जा रही है तो उधर बीजेपी ने आंध्र के अपने नेताओं को एक आपात बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है वहीं बीजेपी के खिलाफ अविशवास प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस के  वाईएसआर ने सभी विपक्षी पार्टीयों से समर्थन मांगा है आपको बता दे कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव के लिए किसी दल को कम से कम 50 सदस्यों की जरुरत होती है ऐसे में विपक्ष के लिए राह आसान भी नहीं होगी ।

Leave a Reply

Top